Haryana crime: हरियाणा के झज्जर (Jhajjar) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. झज्जर के मदाना खुर्द गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी और 2 बच्चों की हत्या (Murder of wife and 2 children) कर खुद फंदा लगा कर जान दे दी. युवक ने तीनों को गला घोंट कर मारा. सोमवार सुबह जब घर से कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने घर में देखा, फिर यह खौफनाक मंजर देखा. वारदात के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी.
पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद युवक अपने भाई के यहां रोहतक (Rohtak) चला गया था, लेकिन जब वो देर रात घर लौटा तो उसने फंदा लगाकर जान दे दी.