Haryana Accident: दिल्ली से सटे हरियाणा में रविवार सुबह सर्दी और शीतलहर का असर सड़क पर देखने को मिला. घने कोहरे (Fog) की वजह से औरंगाबाद गांव (Aurangabad Village) के पास सुबह कम से कम 7 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा (7 vehicles collided) गईं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'फडणवीस को फिर बनना चाहिए मुख्यमंत्री', BJP प्रदेश अध्यक्ष की मांग
दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने और धीरे ड्राइव करने की अपील की है. क्योंकि इन दिनों कोहरे के कारण सुबह के वक्त रास्ता साफ नहीं दिखता, ऐसे में स्पीड स्लो रखना जरूरी है.