उत्तराखंड (Uttarakhand) के चर्चिच अंकिता भंडारी हत्याकांड(Ankita Bhandari murder) के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य(Pulkit Arya) के पिता और पूर्व बीजेपी नेता विनोद आर्य(Vinod Arya) पर अपने ड्राइवर(Driver) के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा है. ड्राइवर ने इस मामले में केस दर्ज कराया है. ड्राइवर ने यह आरोप भी लगाया है कि विनोद आर्य ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसे जान से मार देंगे.
ये भी पढ़ें-Leopard Attack: घात लगाकर तेंदुए ने 3 लोगों पर किया हमला, खौफनाक Video आया सामने
ड्राइवर की शिकायत पर मंगलवार रात हरिद्वार के ज्वालापुर पुलिस स्टेशन में विनोद आर्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आर्य पर IPC की धारा 377 (अप्राकृतिक कृत्य), 307 (मर्डर की कोशिश), 323 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी देना) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-Almora News: बेटी की मेंहदी में नाचते हुए हार्ट अटैक से पिता की मौत, मामा ने निभाई शादी की रस्में