महाराष्ट्र में जारी हनुमान चालीसा विवाद (Hanuman Chalisa Row) पर हर गुजरते दिन के साथ सियासी पारा चढ़ रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी (BJP) ने शिवसेना (Shiv Sena) पर पलटवार किया है. बीजेपी के IT सेल के हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट कर कहा कि जब नमाज सड़क पर पढ़ी जा रही है और दिन में पांच बार अजान होती है तो मुसलमानों को किसी ने इसे घर के अंदर करने को नहीं कहा लेकिन हनुमान चालीसा का पाठ पब्लिक में करने से परहेज किया जा रहा है.
ये भी देखें । Hanuman Chalisa Row: हनुमान चालीसा विवाद पर भड़के उद्धव, बोले- जानते हैं दादागिरी को तोड़ना...
अल्पसंख्यकों को हमेशा रियायत दी जाती है. मालवीय ने उद्धव सरकार (Uddhav government) पर महाराष्ट्र में हिंदुओं के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. मीडिया से बातचीत में मालवीय ने सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति पर हुई कार्रवाई का भी विरोध किया. मालवीय के मुताबिक राणा दंपत्ति ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था फिर भी उन पर देशद्रोह का केस कर दिया गया. उन्होंने पूछा कि क्या हनुमान चालीसा पढ़ने की इच्छा व्यक्त करना भी देशद्रोह है.
इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा था कि बीजेपी पूरे देश का माहौल खराब कर रही है. अगर हनुमान चालीसा का पाठ करना ही है तो अपने घर और मंदिरों में जाकर करें. राउत के मुताबिक अगर कोई मातोश्री पर आकर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा तो शिवसेना चुप नहीं बैठेगी. अगर आप हमारे घरों तक पहुंचेंगे तो हमें अधिकार है कि उसी भाषा में जवाब दिया जाए.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें