Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर एएसआई की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है. सुबह 7 बजे से सर्वे करने के पहले एएसआई की टीम ने वाराणसी के कमिश्नर के साथ बैठक की. आपको बता दें कि वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे कराने की अनुमति वाराणसी कोर्ट ने दी थी.
सर्वे कराए जाने को लेकर हिंदू पक्ष की रेखा पाठक, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी और सीता साहू ने कोर्ट में 16 मई को प्रार्थना पत्र सौंपा था जिसपर कोर्ट ने 21 जुलाई को आदेश दिया था.
एएसआई को 4 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपना है. वहीं मुस्लिम पक्ष ने सर्वे के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था जिसपर सोमवार को सुनवाई होनेवाली है.