ज्ञानवापी मस्जिद ( Gyanvapi Masjid ) में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद परिसर में मौजूद वजूखाना कोर्ट के आदेश पर सील किया जा चुका है. अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वाराणसी डीएम को मस्जिद में वजू की वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश दिया है. SC के आदेश के बाद इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है.
Live अपडेट्स: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें एक नजर में
सोमवार से नए वजूखाने का इस्तेमाल करेंगे नमाजी
ऐसी अटकलें हैं कि प्रशासन सोमवार से वजू की वैकल्पिक व्यवस्था शुरू करा सकता है. अस्थायी वजूखाने को मस्जिद के आंगन में ही बनाए जाने की तैयारी की गई है. यह एंट्री गेट के बगल में ही है.
इंतजामिया कमिटी को भी किया गया राजी
सूत्रों के मुताबिक मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ( intezamia committee gyanvapi mosque ) को भी इस व्यवस्था के लिए राजी कर लिया गया है. अस्थायी वजूखाने के लिए दोनों ही धर्मों का ख्याल रखा गया है. अस्थायी वजूखाने के लिए मस्जिद में कोई नया निर्माण नहीं होगा. न ही स्थायी चबूतरा बनेगा और न ही कोई हौज बनेगा.
देखें- UP News: देवबंद की बैठक में भावुक हुए मौलाना मदनी, बोले- मुसलमानों का राह चलना मुश्किल
CRPF कैंप के बगल में बनेगा वजूखाना
वजू के लिए प्रशासन ड्रम-लोटे और प्लास्टिक के पटरे का इंतजाम करेगा. नमाजी ड्रम में भरे हुए पानी को लोटे में डालकर वजू कर सकेंगे. पटरे, वजू के दौरान नमाजियों के बैठने के लिए होंगे. अस्थायी वजूखाना आंगन में एंट्री गेट के ठीक बाईं ओर CRPF कैंप के बगल में बनाने की तैयारी है. अब प्रशासन को खास तैयारी वजू के बाद पानी निकालने की करनी है.