Haryana: हरियाणा का गुरुग्राम (Gurugram) पिछले कई घंटों से आग की लपटों में घिरा हुआ है. IMT मानेसर (fire in Manesar) में सोमवार रात कबाड़ (scrap) में लगी आग ने भयंकर तबाही मचाई है. इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत (2 killed) हो गई. कई वाहन भी जलकर राख हो गए हैं. आग इतनी भीषण थी की इसकी लौ आसमान में दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी. यह आग करीब 30 एकड़ के एरिया में झुग्गी और कबाड़ में लगी है.
गुरुग्राम के अलावा आसपास के जिलों से बुलाई गईं 250 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. ज्यादातर हिस्से में आग बुझाने में कामयाबी मिली है लेकिन पूरी तरह स्थिति अभी भी कंट्रोल में नहीं है. अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि यह आग कैसे लगी है. इसके अलावा इससे हुए नुकसान की भी जानकारी आना अभी बाकी है.
यह भी पढ़ें: Explosion in Nigeria: नाइजीरिया की अवैध तेल रिफाइनरी में विस्फोट में 100 से ज्यादा लोगों की मौत
कहा यह जा रहा है कि आगजनी उस समय हुई, जब सोमवार की रात तेज आंधी चल रही थी. इससे उड़ी कोई चिंगारी कबाड़ में आकर गिरी और रात करीब 10 बजे मानेसर के सेक्टर-6 में करीब 3 से 5 किलोमीटर में फैले कबाड़ और झुग्गियों में आग लग गई. मानेसर के इस खाली पड़े इलाके के आसपास पूरा इंडस्ट्रियल एरिया है. आग फैले न, इसे ध्यान में रखते हुए दमकल कर्मियों ने आसपास के इलाकों को खाली कराकर वहां पानी का छिड़काव किया.