गुजरात की 17 जेलों में शुक्रवार देर रात से शनिवार तड़के तक ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, इनमें साबरमती जेल भी शामिल है...जहां अतीक अहमद भी बंद है.
इस छापेमारी के दौरान अलग-अलग जेलों से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए. राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने कंट्रोल रूम से छापेमारी की पूरी लाइव निगरानी की. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी रेड पर नजर रखी. इस रेड में पुलिस के साथ-साथ स्निफर डॉग भी शामिल रहे और पूरी छापेमारी की रिकॉर्डिंग हुई. अधिकारियों के मुताबिक, रेड का मकसद गैर-कानूनी काम को पता लगाना और ये जांच करना था कि नियमों के अनुसार कैदियों को उचित व्यवस्थाएं मिल रहीं हैं या नहीं.