Gujarat News: गुजरात के जामनगर (Jamnagar, Gujarat) में बड़ा हादसा हो गया है. जामनगर के साधना कॉलोनी क्षेत्र में एक तीन मंजिला इमारत (three-storey building collapsed) ढह गयी, इस हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत (four people died) हो गई है. वहीं मलवे में कई लोगों के दबे होने की आशांका है.
ये भी पढ़ें : Opposition Meeting: विपक्षी पार्टियों की एकता पर ओवैसी ने उठाए सवाल, उद्धव और केजरीवाल पर किया हमला
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बचाव दल ने राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय प्रशासन जुटे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक मलबे से करीब सात लोगों को अब तक बचा लिया गया है, और बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. बता दें कि इस हादसे में तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल अभी तक बिल्डिंग गिरने के कारणो का पता नहीं चल पाया है.