नवरात्र का मौका हो और गुजरात का गरबा सुर्खियां ना बटोरे, ऐसा भला कैसे हो सकता है. इसी कड़ी में नवरात्र उत्सव के दौरान सूरत जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा साइकिल गरबा का आयोजन किया गया. साइकिल गरबे की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें लोग एक हाथ से हैंडल संभाले हैं तो दूसरे हाथ में डांडिया है.
भारी संख्या में लोगों ने इस साइकिल गरबा कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बनता था. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो दंग रह गया क्योंकि साइकिल गरबा कर रहे लोगों का बैलेंस कमाल का था और वो इतने मस्त अंदाज में गरबा करते दिखे कि उनके बैलेंस की हर कोई तारीफ कर रहा है.
बता दें कि गुजरात का गरबा ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. नवरात्र की खुशियों को तो गरबा और भी ज्यादा खास बना देता है. देशभर से लोग गरबा कार्यक्रम में शामिल होते हैं.
'हम राजनीति के व्यवसाय में नहीं हैं', निशिकांत दुबे के आरोपों पर हीरानंदानी ग्रुप का बड़ा पलटवार