गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक सड़क हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल हो गए. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक रविवार रात जूनागढ़ जा रही राज्य परिवहन की एक बस पलटने से ये हादसा हुआ. लखतर तालुका के वाना गांव के पास हुए इस हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल हैं.
भाजपा विधायक जगदीश मकवाना ने कहा कि "रात करीब 12.15 बजे देवदर से जूनागढ़ जा रही एसटी बस वाना गांव के पास पलट गई... बस में सवार 55 से 60 यात्रियों में से लगभग 40 को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, दो यात्री गंभीर रूप से घायल हैं".
भाजपा विधायक जगदीश मकवाना ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके इलाज की उचित व्यवस्था की गई है. विधायक जगदीश मकवाना भी खुद अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वीडियो में इस हादसे की भयावहता साफतौर पर देखी जा सकती है.
Mohan Bhagwat: 'हाथों में रखने होंगे हथियार'... ये क्या बोल गए मोहन भागवत?