Gujarat Bridge Collapsed In Surendranagar District: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां वस्तादी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग को चूड़ा से जोड़ने वाला एक पुल टूट गया. जिसकी वजह से डंपर और मोटरसाइकिल सहित कई वाहन नीचे नदी में गिर गए.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में कम से कम 10 लोग डूब गए थे, जिसमें से 6 लोगों को बचा लिया गया है. जबकि 4 लोग अभी भी मिसिंग बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी हुई है. पुलिस और सरकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाए गए लोगों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया है.