गुजरात (Gujarat) की राजधानी गांधीनगर (Gandhinagar) में शुक्रवार सुबह एक प्राइवेट बस (Bus) ने बच्चों से भरी एक स्कूल वैन (School Van) को जोरदार टक्कर मार दी. बस की टक्कर के बाद वैन पलट गई. हादसे में 6 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. घायलों में एक बच्चे को ज्यादा चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: Gujarat News: गुजरात चुनाव में AAP उम्मीदवार का टोल बूथ पर हंगामा, टोल कर्मी को जड़ दिए थप्पड़
जानकारी के मुताबिक ये हादसा गांधीनगर के 6-सर्कल के पास हुआ. हादसे के दौरान वैन में 10 बच्चे सवार थे. सभी स्कूल जा रहे थे, तभी बाईं साइड से फुल स्पीड में आ रही एक प्राइवेट बस ने वैन में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. हालांकि हादसे के तुरंत बाद बच्चों को गांधीनगर के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) पहुंचाया गया.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: BJP ने फूंकी रणभेरी, धुआंधार रैली कर वोटरों के बीच पहुंचे दिग्गज
हादसे में 8 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि एक बच्चे के सिर और कंधे में गहरी चोट आई है. उसे गांधीनगर से अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित सिविल अस्ताल के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.