पूरे देश में इन दिनों दुर्गा पूजा के साथ गरबा का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस बीच एक दर्दनाक घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान गरबा आयोजनों में दिल का दौरा पड़ने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. पीड़ितों में सबसे कम उम्र के शख्स की आयु सिर्फ 17 साल थी. 24 घंटे के दौरान 500 से अधिक एम्बुलेंस कॉल की गईं.
उधर, इस समस्या को देखते हुए सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है और आयोजकों से सभी आवश्यक उपाय करने के लिए कहा है, जिसमें यह सुनिश्चित करना भी शामिल है कि लोगों को अस्वस्थ महसूस होने पर अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध हो.