देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से राज्य सरकारों की तरफ कोरोना महामारी को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है साथ ही आम लोगों से अपील की है कि वह कोरोना के रोकथाम के लिए जरूरी नियमों का पालन करें. वहीं, केरल सरकार ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए भी मास्क अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा पुडुचेरी प्रशासन ने भी सख्ती करते हुए तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
पिछले हफ्ते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों के साथ बैठक की थी. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को अलर्ट रहने को कहा था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल कराने का भी एलान किया है.