महाराष्ट्र (Maharashtra) में जीएसटी (GST) की टीम ने मुंबई (Mumbai) के झवेरी (Jhevri) बाजार इलाके में एक बड़ी रेड मारी है. मुंबई के कालबादेवी (Kalbadevi) में एक सर्राफा कारोबारी के ऑफिस पर रेड कर करोड़ों का कैश और 20 किलो चांदी (Silver) बरामद की गई है. कारोबारी ने जमीन के अंदर कैविटी में करोड़ों का कैश और चांदी को छिपा रखा था. कारोबारी ने छोटे से ऑफिस में कैविटी बनाकर करोड़ों के नोट रखकर उसे टाइल्स से ढ़क दिया था. अफसरों ने बोरे में 9.5 करोड़ कैश और 20 किलो चांदी की ईंटें बरामद की.
ये भी पढ़ें: सांसद Navneet Rana, MLA Ravi Rana गिरफ्तार, जानें पूरा घटनाक्रम
आंगड़िया कारोबारी पहले भी विवादों में रह चुके हैं. संपत्ति के कथित मालिक और परिवार के लोगों ने इस संपत्ति की जानकारी से इनकार किया. इसके बाद राज्य जीएसटी विभाग ने जगह को सील कर दिया और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को रेड की जानकारी दी. इस ऑपरेशन को महाराष्ट्र राज्य GST डिपार्टमेंट ने अंजाम दिया था.