ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की लॉ रेजिडेंसिया हाउसिंग सोसायटी (Law Residency Housing Society) की लिफ्ट में बुधवार को एक पालतू कुत्ते (Pet Dog) ने स्कूल जा रहे बच्चे को बुरी तरह काट लिया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने कत्ते के मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना (Rs 10,000 fine) लगाया है. साथ ही कुत्ते के मालिक को पीड़ित बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठाने का भी आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें: Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पालतू कुत्ते का आतंक! लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा...CCTV Video
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से जारी नोटिस (Notice) के मुताबिक कुत्ते के मालिक को ये राशि एक सप्ताह के अंदर प्राधिकरण के खाते में जमा करानी है. साथ ही बच्चे के इलाज पर होने वाले खर्च को भी वहन करना होगा. नोटिस में लिखा है कि ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Maharashtra News: औरंगाबाद में छेड़छाड़ से बचने के लिए नाबालिग ने लगाई ऑटो से छलांग, गंभीर रूप से घायल
बता दें कि ये हादसा उसक वक्त हुआ था, जब बच्चा अपनी मां के साथ था. यह घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपनी मां के साथ लिफ्ट में चढ़ता है. उनके साथ पालतू कुत्ते को लेकर एक व्यक्ति भी सवार हो गया. लिफ्ट में प्रवेश करते हुए कुत्ता बच्चे के हाथ पर झपट पड़ा.