Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की जनता को सरकार की तरफ से एक और बड़ा तोहफा मिला है. गोरखपुर से वाराणसी (Gorakhpur-Varanasi flight) के बीच नई उड़ान (Flight) का शुभारंभ हो गया है. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पाइसजेट (Spicejet) की गोरखपुर-वाराणसी उड़ान का उद्घाटन किया. यह हवाई सेवा ‘उड़ान योजना’ के तहत शुरू की गई है.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विगत 5 वर्षों में एयर कनेक्टिविटी (Air connectivity) में काफी परिवर्तन हुआ है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 9 हवाई अड्डे काम कर रहे हैं. चार साल पहले राज्य में सिर्फ चार हवाई अड्डे केवल 25 गंतव्यों से जुड़े थे. अब देश भर के 75 जगहों के लिए राज्य से उड़ानें उपलब्ध हैं. सीएम योगी ने कहा कि पांच साल में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. दूसरे देशों को जोड़ने का काम भी चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Covid: कोरोना के कारण International Flights पर लगा बैन हटा, 63 देशों के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू
इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय नागरिक उड्डयन, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री डॉ. वीके सिंह वर्चुअल माध्यम से इसमें शामिल हुए.