Gogamedi murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन आरोपियों को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है.
दिल्ली पुलिस आरोपियों को लेकर दिल्ली आ गई है और इनलोगों को दिल्ली क्राइम ब्रांच ऑफिस लाया गया है.
इससे पहले राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में हरियाणा से शनिवार को पहली गिरफ्तारी हुई थी.
महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली के सुरेती पिलानिया गांव के एक युवक को आरोपियों की मदद करने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि सुरेती पिलानिया के रामवीर ने ही नितिन फौजी के लिए जयपुर में सारी व्यवस्था की थी. नितिन फौजी और रामवीर दोनों पुराने दोस्त हैं. नितिन फौजी की वो पहले भी मदद कर चुका है.
5 दिसंबर को नितिन फौजी और रोहित राठौड़ ने गोगामेड़ी की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी थी.