Goa Murder Case: गोवा में चार साल के बच्चे की हत्या को लेकर पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. नॉर्थ गोवा के एसपी निधिन बताया है कि एक महिला ने होटल स्टाफ से बेंगलुरु के लिए टैक्सी का इंतजाम करने को कहा. होटल प्रबंधन की ओर से टैक्सी का इंतजाम कर दिया गया. जिसके बाद वह महिला चेकआउट कर चली गई है. इसके कुछ देर बाद होटल स्टाफ साफ-सफाई के लिए कमरे में गया. जहां उसने लाल रंग के धब्बे देखे, जिसे देखकर उसे लगा कि यह खून है. कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
पुलिस होटल पहुंची और ड्राइवर के माध्यम से महिला से संपर्क करने की कोशिश की. फोन पर पुलिस ने महिला से उसके बेटे के बारे में पूछताछ की, जिस पर उसने कहा कि बच्चा एक दोस्त के घर पर है. जिसके बाद पुलिस ने महिला से उसका पता मांगा और फिर दिए गए पते के मुताबिक स्थानीय पुलिस स्टेशन से संपर्क कर उन्हें वहां पहुंचने के लिए कहा गया.
हालांकि, पुलिस की जांच में महिला की ओर से दिया गया पता फर्जी निकला. तब-तक पुलिस का शक और गहरा हो चुका था. फौरन पुलिस ने महिला को बिना बताए ड्राइवर से संपर्क साधा और ड्राइवर को अपनी कार को पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए कहा गया. जब महिला की पुलिस स्टेशन में तलाशी ली गई तो उसके सूटकेस से लड़के का शव बरामद हुआ. एसपी निधिन ने जानकारी दी है कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.