Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. खबर है कि 10 जनवरी को चोरों ने गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक (railway track) के ऊपर से ओवर हेड इक्विपमेंट (OHE) तार चोरी कर लिया है. तार चोरी होने से इस रूट पर जाने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस (Nanda Devi Express) रास्ते में ही खड़ी हो गई. अधिकारियों को जैसे ही इस बात की खबर मिली उनके होश उड़ गए. खबर मिलते ही तार को लगभग ढाई घंटे में जोड़ा गया. दरअसल तार के कटते ही इस सेक्शन की बिजली कट गई, जिससे कई ट्रेनें की आवाजाई प्रभावित हो गई.
ABP न्यूज की खबर के मुताबिक यह घटना गाजियाबाद-मेरठ सेक्शन (Ghaziabad-Meerut section) पर कोटगांव फाटक से 200 मीटर मेरठ की ओर हुई है, जिसमें मेरठ RPF ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Haridwar Mosque Fine: हरिद्वार में सात मस्जिदों पर लगा जुर्माना, जमीयत उलेमा उत्तराखंड ने किया विरोध