देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच दिल्ली सरकार ने RT-PCR टेस्ट को लेकर एक अहम फैसला लिया है. दरअसल, दिल्ली सरकार ने RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट के रेट घटाने के आदेश दिए हैं. प्राइवेट लैब या हॉस्पिटल में RT-PCR टेस्ट का रेट ₹300 किया गया है, जबकि पहले इसका दाम ₹500 था. प्राइवेट लैब या हॉस्पिटल द्वारा RT-PCR के होम कलेक्शन का रेट ₹500 निर्धारित किया गया है, जो कि पहले ₹700 थे. वहीं रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट का रेट ₹100 निर्धारित किया है, जिसके लिए पहले ₹300 चुकाने होते थे.
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कमी दर्ज की गई. दूसरी ओर मुंबई में बीते 24 घंटे में 5,708 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 324 केस कम है.