दस दिनों तक मनाया जाने वाला गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का समापन हो गया. देशभर में भगवान गणेश (Lord Ganesh) की प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन (Immersion) किया जा रहा है. गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ रहा है. मुंबई (Mumbai) में गणपति के विसर्जन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Satya Pal Malik: मोदी सरकार पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बड़ा हमला, कहा- मेरी जेब में है इस्तीफा
अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के मौके पर शुक्रवार को सुबह से ही भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया. सड़कों पर भगवान गणेश की मूर्तियों को जुलूस निकालते हुए पास के जलाशयों तक ले जाया गया और वहां उन्हें विसर्जित किया गया. इस दौरान तरफ श्रद्धालुओं के 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस फिर आना' नारों की गूंज सुनाई दे रही थी. गणपति की मूर्ति के विसर्जन को लेकर गिरगांव चौपाटी, शिवाजी पार्क, बांद्रा, जुहू और मलाड के अलावा 70 प्राकृतिक झीलों के साथ-साथ BMC की ओर से कई कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Delhi: आजाद मार्केट में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से 3 मजदूरों की मौत, कईयों के दबे होने की आशंका
गणपति विसर्जन के दौरान सड़कों पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर मुंबई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. बता दें कि इस बार कोरोना से राहत के चलते दो साल बाद गणेशोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया गया.