G20 Summit: दिल्ली में ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस 8 से 10 सितंबर तक नहीं होगी. जी 20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए ये फैसला किया गया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दवाओं को ऑनलाइन मंगाया जा सकता है. इसके अलावा जरूरी सेवाएं जैसे डाक और मेडिकल सर्विसेस और पैथ लैब द्वारा सैंपल कलेक्शन की अनुमति पूरी दिल्ली में रहेगी. इस दौरान कॉमर्शियल एक्टिविटी पर भी रोक लगा दी गई है.
दिल्ली पुलिस ने अपना 2 सितंबर का आदेश वापस ले लिया है जिसमें कहा गया था कि वीवीआईपी मार्ग/समिट स्थल की ओर खुलने वाले कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस के अनुसार सुप्रीम कोर्ट स्टेशन (जहां सेवाएं प्रभावित होंगी) को छोड़कर सभी स्टेशनों पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
G20 समिट के दौरान इस-इस दिन घर से काम कर पायेंगे कर्मचारी, कंपनियों ने दी 'वर्क फ्रॉम होम' की सुविधा