G20 Summit: 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के तहत देश-दुनिया के कई बड़े विदेशी नेता दिल्ली में मौजूद रहेंगे. यही वजह है कि इन तीन दिनों के लिए दिल्ली की सुरक्षा को पहले के मुकाबले और अधिक पुख्ता करने का फैसला किया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए इस दौरान दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखेगी.
शहर में बिना इजाजत परिंदा भी पड़ ना मार सके इसके लिए सीमा सुरक्षा को भी बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित दुनिया के कई दिग्गज नेता राजधानी दिल्ली में तीन दिनों तक मौजूद रहेंगे. इन सभी मेहमानों को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों ठहराया जाएगा.