विश्व प्रसिद्ध ताजमहल (Taj Mahal) देखने के लिए अगले तीन दिनों यानी 17 से 19 फरवरी तक एंट्री फ्री (Free Entry) रहेगी. इस दौरान आप बिना टिकट लिये अंदर जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, हर साल की तरह इस साल भी शाहजहां की पुण्य तिथि (Death Anniversary) पर 17 फरवरी से 19 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन तीन दिनों के लिए पर्यटकों के लिए ताज महल में एंट्री फ्री रहेगी. इस दौरान शाहजहां और मुमताज की कब्रें भी देखने को मिलेंगी, जहां आम दिनों में जाने की अनुमति किसी को नहीं होती है. 17 और 18 फरवरी को पर्यटक जहां दोपहर दो बजे से लेकर सूर्यास्त होने तक मुफ्त प्रवेश पा सकेंगे, वहीं 19 फरवरी को सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूरा दिन ताजमहल में मुफ्त जाने की अनुमति होगी.
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi Remarks: विशेषाधिकार हनन नोटिस पर राहुल का जवाब, बोले- कुछ भी गलत नहीं