Free Bus Travel For Teachers: यूपी सरकार प्रदेश में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर अवार्ड प्राप्त कर चुके शिक्षकों को बड़ी सौगात देने जा रही है. अब अवार्ड प्राप्त शिक्षक मुफ़्त बस की यात्रा कर सकेंगे. यूपी राज्य परिवहन निगम की बसों में मुफ़्त यात्रा के के लिए 'अवॉर्ड विनिंग' शिक्षकों को एक 'स्मार्ट कॉर्ड' (Smart Card For Teachers) दिया जाएगा. जो 5 साल के लिए वेलिड होगा. इस स्मार्ट कार्ड से पूरे उत्तर प्रदेश में शिक्षक कहीं भी बस यात्रा कर सकते हैं.
सरकार ने योजना का फायदा देने के लिए सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों और DIOS से 'पुरस्कार प्राप्त' शिक्षकों की जानकारी मांगी है. जिसके बाद उन्हें स्मार्ट कार्ड इश्यू किए जाएंगे.
यहां भी क्लिक करें: UPPCS 2022 Result: फाइनल रिजल्ट जारी, टॉपर बनीं आगरा की दिव्या सिकरवार, टॉप 10 में 8 लड़कियां