Assam flood: शहर शहर बाढ़ का दर्द... 118 की मौत, एयरफोर्स-NDRF जुटी, ड्रोन भी तैनात

Updated : Jun 27, 2022 16:55
|
Editorji News Desk

असम में शनिवार को भी बाढ़ ( Flood in Assam ) के गंभीर हालात बने रहे. इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार तक 118 हो गई. कछार जिले का सिलचर शहर छठे दिन भी पानी में डूबा दिखाई दिया. पिछले 24 घंटों में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से ( flood situation in Assam ) 10 लोगों की मौत हुई है. बारपेटा, धुबरी, करीमगंज और उदलगुरी जिलों के दो-दो लोगों की और कछार व मोरीगांव के एक-एक शख्स की मौत हुई.

ये भी देखें- Assam: खुद नाव चलाकर स्कूल जाती है बच्चों की टोली, हर सुबह पार करते हैं नदी

असम राज्य प्रबंधन आपदा प्राधिकरण (एएसडीएमए) की बुलेटिन में बताया गया कि 28 जिलों में बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या अब घटकर 33.03 लाख रह गई है, जबकि शुक्रवार तक 30 जिलों में यह आंकड़ा 45.34 लाख था. कुछ जिलों में स्थिति में मामूली सुधार हुआ है. नदियों का जल स्तर कुछ हद तक कम हुआ है. हालांकि, धुबरी में ब्रह्मपुत्र और नगांव में कोपिली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

बाढ़ प्रभावितों की मदद में जुटी एयरफोर्स

डिप्टी कमिश्नर कीर्ति जल्ली ने कहा कि कछार जिला प्रशासन बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने को अहमियत देते हुए सिलचर में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. उन्होंने बताया कि एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद से भोजन के पैकेट, पीने के पानी की बोतलें और दूसरी जरूरी चीजें लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने के लिए सिलचर में दो ड्रोन भी तैनात किए गए हैं.

NDRF की कई टीमें भी तैनात

सिलचर में ईटानगर और भुवनेश्वर से पहुंचे 207 कर्मियों के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 8 टीमों व 120 कर्मियों वाली एक सैन्य टुकड़ी और दीमापुर से लाई गईं नौ नाव तैनात की गई हैं. सिलचर में लगभग तीन लाख लोग भोजन, साफ पानी और दवाओं की भारी कमी से जूझ रहे हैं.

ये भी देखें- Weather Update: Assam Meghalaya में बर्बादी की बाढ़ | 30 से ज्यादा की मौत

एएसडीएमए बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित जिला बारपेटा है, जहां 8,76,842 लोग प्रभवित हुए हैं. इसके बाद नगांव (5,08,475), कामरूप (4,01,512) और धुबरी में 3,99,945 लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से 93 राजस्व मंडल और 3,510 गांव प्रभावित हुए हैं, जबकि 2,65,788 लोगों ने 717 राहत शिविरों में शरण ली है.

एएसडीएमए ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 312 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि बक्सा, विश्वनाथ, बोंगाईगांव, चिरांग, डिब्रूगढ़, दरांग, गोलाघाट, हैलाकांडी और कामरूप सहित कई स्थानों से बड़े पैमाने पर भूस्खलन की सूचना मिली है. इस बीच, रिलायंस फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में बाढ़ आने के बाद से वह असम सरकार को राहत सहायता प्रदान कर रहा है.

मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी ने दान किए 25 करोड़

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी ने शुक्रवार को राज्य में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में 25 करोड़ रुपये दान दिया था.

ये भी देखें- Assam flood: असम में बाढ़ से हालात बद से बदतर, 28 जिलों के 19 लाख लोग प्रभावित

AirforceHimanta Biswa SarmaNDRFAssam Flood

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?