SpiceJet Emergency Landing: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दु्र्गापुर (Durgapur) में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा. स्पाइसजेट (SpiceJet) का बोइंग बी737 विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले तूफान में फंस गया. तूफान में विमान के फंसने के बाद उसके केबिन का सामान गिरने लगा और इसकी वजह से विमान में सवार 40 यात्री घायल हो गए.
इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक इस विमान ने मुंबई से दुर्गापुर के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी.
ये भी पढ़ें: कोरोना की चौथी लहर के घातक होने की उम्मीद, ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट मचा सकता है तबाही
स्पाइसजेट (SpiceJet) के प्रवक्ता ने कहा है कि फ्लाइट संख्या SG-945 ने मुंबई से दुर्गापुर के लिए उड़ान भरी थी. इस फ्लाइट तूफान में फंसने की वजह से कुछ यात्रियों को चोट आई. फ्लाइट के दुर्गापुर पहुंचते ही तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई. सभी घायलों का उपचार रानीगंज के अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अंडाल के लिए रेफर कर दिया है.