मध्यप्रदेश (MP) के गुना के डीएनडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (private school) में रविवार को 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स की फेयरवेल पार्टी (farewell party) के दौरान एक लड़के ने फायरिंग (Firing) कर दी. दरअसल दोपहर में ये आयोजन किया गया था तभी शाम करीब चार बजे एक लड़का स्कूल की बिल्डिंग के पास पहुंचा. उसने एक छात्रा को संदेश भिजवाया. थोड़ी देर बाद वह छात्रा चैनल गेट तक पहुंची और जैसे ही उसने हमलावार लड़के को देखा तो वह वापस अंदर चली गई. तभी बंदूक लिए लड़का स्कूल के अंदर घुस गया और छात्रा पर फायरिंग कर फरार हो गया. घटना में छात्रा बाल-बाल बची और गोली नजदीक से गुजरते हुए उसके हाथ में लगी.
सीसीटीवी कैमरे में कैद इस घटना का वीडियो सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फायरिंग करने वाले लड़के की तलाश की जा रही है. घायल छात्रा के मुताबिक हमलावर उससे बात करना चाहता था लेकिन वो उससे बात नहीं करना चाहती थी.