Fire In Bhopal: सतपुड़ा भवन में लगी भयंकर आग, बिल्डिंग खाली कराई गई

Updated : Jun 12, 2023 18:34
|
Editorji News Desk

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (capital of madhya pradesh) के सतपुड़ा भवन (satpura bhawan) में भंयकर आग लग गई . आग इतनी भयानक है कि तीसरी मंजिल से होकर छठी मंजिल तक पहुंच गई है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया है. साथ ही 10 लोगों को रेस्क्यू भी किया गया है. सतपुड़ा भवन के थर्ड फ्लोर पर स्थित अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना के दफ्तर से आग शुरू हुई. इसने चौथी मंजिल पर स्थित स्वास्थ्य संचालनालय को चपेट में ले लिया. हेल्थ डायरेक्टोरेट के पांचवीं और छठवीं मंजिल तक आग की लपटें जा रही हैं. आग से ट्राइबल और हेल्थ डिपार्टमेंट के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलने की आशंका है. आग लगने की वजह सामने नहीं आई है.
सतपुड़ा भवन में आग लगने की यह घटना सोमवार शाम को हुई. यह भवन भोपाल में वल्लभ भवन के सामने है. आग कितनी भयंकर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिल्डिंग में उठती आग की लपटें और धुआं दूर से ही देखा जा सकता है. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी. 
आग लगने की इस घटना से सतपुड़ा भवन में हड़कंप की स्थिति बन गई. पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया. सुरक्षा के लिहाज से बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है. परिसर में अधिकारी- कर्मचारियों की भीड़ लग गई. नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू करने की कोशिश में लगी है.
आग से ट्राइबल और हेल्थ डिपार्टमेंट के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलने की आशंका है. आग लगने की वजह सामने नहीं आई है.
वहीं, आग लगने पर राजनीति भी शुरू हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी नेता अरुण यादव ने सतपुड़ा भवन में लगी आग पर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट किया कि प्रियंका गांधी ने जबलपुर में 'विजय  शंखनाद रैली' (vijay shankhnad rally) में घोटालों को लेकर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई. इसमें महत्वपूर्ण फाइलें जल गईं  है. कहीं आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साज़िश तो नहीं. यह आग मध्य प्रदेश में बदलाव के संकेत दे रही है

Bhopal

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?