तेलंगाना के करीमनगर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, करीमनगर इलाके में 4-5 गैस सिलेंडर फटने के बाद भीषण आग लगी. खबर है कि आग लगने की इस घटना में करीब 20 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. घटना की वीडियो सामने आया है जिसमें आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार घटना की भयावहता बता रहा है. सूचना पाकर घटनास्थल पर फायर टेंडर पहुंचे और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पर पाया गया.
हालांकि, अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने का समाचार नहीं है. वहीं इस घटना में काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है. चश्मदीदों ने बताया कि उन्हें धमाके की आवाजे सुनाई दीं और जब वो अपने घरों से बाहर निकले तो चारों तरफ धुआं और आग की ऊंची लपटें दिखाई दीं. माना जा रहा है कि इस घटना में जल्द ही जांच के आदेश दिए जा सकते हैं.
Rahul Gandhi: मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली जमानत, ये था मामला