Delhi-Haryana Fire: हरियाणा के पंचकुला (Panchkula) में स्थित आसमां रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट में शुक्रवार को भयंकर आग लग गई है. आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाके में पूरे आसमान में काले धुएं के गुब्बार फैले दिखे. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़िया आग बुझाने में जुटी गई. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली के वजीरपुर इलाके में भी लगी आग
उधर, राजधानी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में भी शुक्रवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें फैक्ट्री का ज्यादातर हिस्सा जलकर खाक हो गया. मौके पर दमकल की 25 गाड़िया मौजूद है, जो घटनास्थल पर आते ही आग पर काबू पाने में जुट गईं.