कर्नाटक के मैसूर (Mysuru of Karnataka) के बोम्मनहल्ली झील (bommanahalli lake) के किनारे पटाखों की एक दुकान (firecracker shop) में भीषण आग लग (Fire breaks out) गई. आग की लपटें तेजी से फैलती हुई आस पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थी, इस बीच आसमान में धुआं छा गया. आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
World Highest Population: भारत ने ली चीन की जगह, बना दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश
ये आग कैसे लगी ? इसकी जानकारी भी नहीं मिल पाई है. आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है.