UP News: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत 66 लोग झुलसे

Updated : Oct 05, 2022 07:25
|
Editorji News Desk

Bhadohi Durga Puja Pandal Fire : यूपी (UP) के भदोही जिले (Bhadohi district) में दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja pandal) में रात 9 बजे आरती के वक्त भीषण आग लगने की वजह से दो बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 64 लोग झुलस गए. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त करीब 300 लोग पूजा पंडाल में मौजूद थे. झुलसे लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. इनमें से 42 लोगों को इलाज के लिए वाराणसी (Varanasi) रेफर किया गया है. बीएचयू (Banaras Hindu University) के सुपर स्पेशलिटी  में 10 लोग और 14 लोगों को बीएचयू (BHU) के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Centre) में और 3 लोगों को बीएचयू के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जबकि 10 लोगों को वाराणसी को मंडलीय अस्पताल और 5 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हया है. 4 लोगों को प्रयागराज ले जाया गया है. जबकि घटना में घायल 18 लोगों का उपचार औराई में ही चल रहा है. 

Viral Video: रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे युवक की डांस करते-करते मौत

अग्निकांड में 5 लोगों की हुई मौत 

अग्निकांड में गंभीर रूप से झुलसे 10 साल के बच्चे अंकुश सोनी और पुरुषोत्तमपुर निवासी जया देवी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि आग की लपटें देख कर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी.  पुलिस प्रशासन ने भी चुस्ती दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

शिव-काली प्रकरण का मंचन 

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पूजा पंडाल में शिव और काली के प्रकरण का मंचन चल रहा है. पंडाल में काफी भीड़ थी. कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ नाटक देख रही थीं. इस दौरान झांकी के दाहिने तरफ से आग की लपटें दिखनी शुरू हुईं और थोड़ी देर में चीख पुकार शुरू हो गयी. भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी के मुताबिक रात के करीब 9 बजे ये हादसा हुआ. औराई के दुर्गा पूजा पंडाल में एक तरफ आरती चल रही थी और दूसरी तरफ नाटक का मंचन हो रहा था. इस दौरान करीब 300 लोग मौजूद थे तभी पंडाल में अचानक आग लग गयी. 

हर तरफ तबाही का आलम 

आज तबाही का मंजर हर तरफ दिख रहा है. घटना स्थल पर आम लोगों के जाने पर रोक है. पूजा पंडाल बुरी तरीके से जल चुका है, सिर्फ मां दुर्गा, भगवान गणेश,कार्तिक, सरस्वती और लक्ष्मी की प्रतिमाएं बची हुई हैं.  

UP NewsVaranasiDurga Pandal

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?