विवादित ट्वीट करने पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर भोपाल के हबीबगंज थाने में FIR दर्ज कराई गई है. दरअसल, नेहा ने मध्य प्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड पर 'यूपी में का बा' की तर्ज पर 'एमपी में का बा' गाना लाने की बात कही थी. अपने इस ट्वीट के साथ नेहा ने एक तस्वीर भी पोस्ट की थी जिसमें RSS की ड्रेस पहने एक व्यक्ति सामने बैठे शख्स पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा था.
इस तस्वीर पर भड़के बीजेपी के एक कार्यकर्ता सूरज खरे ने प्राथमिकी दर्ज कराई. सूरज खरे ने इस तस्वीर को RSS और आदिवासियों के बीच दुश्मनी बढ़ाने का प्रयास बताया. वहीं नेहा ने कहा कि सीधी जिले की घटना की आलोचना करने पर मेरे खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.
Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह को कोर्ट ने भेजा समन, 18 जुलाई को होना होगा पेश