कहीं ज्यादा सम्मान मिले तो चले जाएं शिवपाल और राजभर: SP
अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव (Shivpal yadav) और ओपी राजभर (OP Rajbhar) को साफ कह दिया है कि अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.
2 दिन तक ED की हिरासत में रहेंगे पार्थ चटर्जी
शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को कोर्ट ने दो दिन की ED की कस्टडी में भेज दिया है. सोमवार को PMLA कोर्ट में पार्थ को पेश किया जाएगा. अर्पिता मुखर्जी के घर से ही ED को छापेमारी में 20 करोड़ कैश मिले थे.
पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी भी गिरफ्तार
पार्थ चटर्जी की करीबी बताई जा रहीं अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें शुक्रवार रात ईडी को अर्पिता मुखर्जी के घर से ही छापेमारी के दौरान 20 करोड़ कैश मिले थे.
नहीं रहे 'भाबी जी घर पर हैं' के मलखान
टीवी के फेमस सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के मलखान यानी एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपेश क्रिकेट खेलते-खेलते अचानक जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.
संत विजयदास आत्मदाह मामले में BJP हुई आक्रमक
राजस्थान के भरतपुर में खनन गतिविधियों से तंग आकर अपनी जान देने वाले साधु विजय दास के पक्ष में बीजेपी उतर आई है. बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने कहा कि एक पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है जो मौके पर जाकर इसकी छानबीन करके उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी.
चुनाव आयोग का एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे को नोटिस
चुनाव आयोग ने शिवसेना पार्टी को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे को नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग 8 अगस्त को इस मामले पर फैसला लेगा. बता दें कि सीएम बनने के बाद एकनाथ शिंदे दावा कर रहे हैं कि शिवसेना उनकी है. जबकि उद्धव ठाकरे ने उनके फैसले को चुनौती दी है.
CJI रमन्ना ने मीडिया की भूमिका पर जाहिर की नाराजगी
सीजेआई एन.वी. रमन्ना (chief justice of India nv ramana) ने मीडिया की भूमिका पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा- ये लोकतंत्र को दो कदम पीछे ले जा रहा है. सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की जवाबदेही शून्य हो गई है.
शहबाज शरीफ के बेटे हमजा फिर से पंजाब के CM की कुर्सी पर आसीन
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शरीफ ने शनिवार को पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के 10 अहम मतों को खारिज कर दिया था.
धीमी मौत मर रहा है वनडे क्रिकेट : ख्वाजा
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना है कि दुनिया भर में टी20 लीग के फैलाव और व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के कारण वनडे क्रिकेट धीमी मौत मर रहा है.