Evening News Brief: 2 मिनट में देश दुनिया की 10 बड़ी खबरें...
1-अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देश भर में प्रोटेस्ट, बिहार में जलाई ट्रेन
सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना(Agnipath Scheme) के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. गुरुवार को बिहार में कई जगहों पर भड़के युवाओं ने रेल के डिब्बे में आग लगा दी. इस वजह से 28 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.
2- राहुल गांधी ने ED से सोमवार तक का मांगा वक्त
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को शुक्रवार को ईडी ने फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. लेकिन राहुल गांधी ने ED से सोमवार तक का वक्त मांगा है. ईडी ने इस पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है.
3- यूपी: बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट बोला, हलफनामा दाखिल करे योगी सरकार
यूपी में बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट( Supreme Court) में गुरुवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने टिप्पणी की कि अगर सरकार ने नियमों का पालन किया है, तो कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई जा सकती है. कोर्ट ने यूपी सरकार से इस मामले में हलफनामा दाखिल करने को कहा है.
4-सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमआर शाह को पड़ा दिल का दौरा
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सिटिंग जज जस्टिस एम. आर. शाह (Justice M.R. Shah) को हिमाचल प्रदेश में दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा है. उन्हें हिमाचल प्रदेश से दिल्ली एयर लिफ्ट किया जा रहा है. खबर है कि उनको दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.
5-नरेश पटेल ने कांग्रेस को दिया झटका, सियासत में आने से किया इनकार
कांग्रेस को गुजरात के बड़े पाटीदार नेता नरेश पटेल (Naresh Patel) ने झटका दिया है. उन्हें कांग्रेस अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन पाटीदार नेता ने सक्रिय राजनीति में प्रवेश से इनकार कर दिया है.
6-कांग्रेस प्रोटेस्ट: रेणुका चौधरी ने पुलिसवाले को कॉलर पकड़ा, की बदसलूकी
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी (Renuka chaudhary)ने गुरुवार को हैदराबाद में पुरुष पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया. नेशनल हेराल्ड केस में राहुल से ED की पूछताछ के खिलाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान ये वाकया घटा.
7-यूपी में मिनिएचर हुआ महंगा, शराब पीने वालों को जेब करनी होगी ढीली
उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी. गुरुवार से अंग्रेजी शराब का 90 एमएल का पैक यानी छोटा पैक 10 से लेकर 40 रुपये तक महंगा हो जाएगा.
8-शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटा
अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के फैसले का असर शेयर बाजार पर भी दिखा. गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए.
9-स्पाइसजेट ने 15 फीसदी किराया बढ़ाया, एविएशन फ्यूल के दामों में बढ़ोतरी की वजह से लिया फैसला
स्पाइसजेट ने गुरुवार को किराए में 15% बढ़ोतरी करने की घोषणा की. उसने इसकी वजह एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे और रुपए के कमजोर होने को बताया गया है.
10-रणबीर कपूर ने जूते पहनकर बजाई मंदिर की घंटी, यूजर्स ने की 'ब्रह्मास्त्र' के बायकॉट की मांग
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ का सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया है. फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर जूते पहनकर मंदिर की घंटी बजाते हैं. इसे लेकर यूजर्स ने 'ब्रह्मास्त्र' के बायकॉट की मांग की है.