Electric Scooter Fire: नोएडा (Noida) में बुधवार को सेक्टर 78 के मुख्य मार्ग पर डिलीवरी ब्वॉय की इलेक्ट्रिकल स्कूटर में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद डिलीवरी ब्वॉय की जान पर बन आई, हालांकि उनसे किसी तरह चलती स्कूटी से कूद कर अपनी जान बचाई. आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसके बाद वहां आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: Viral Video: बिहार में खतरनाक ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 53 डिब्बे
स्कूटी पूरी तरह जलकर हुई राख
जब तक दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर पूरी तरह काबू पाते तब तक स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. इलेक्ट्रिक स्कूटर बिग बास्केट के डिलीवरी ब्वॉय की थी. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिकल स्कूटर में आग उस वक्त लगी जब डिलीवरी ब्वॉय सामान की डिलीवरी करने जा रहा था. बता दें कि स्कूटर में आग किन कारणों से लगी यह अभी तक नहीं पता चल सका. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.