दिल्ली के पश्चिम पुरी इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपने ही छोटे भाई की चाकू मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान अनारजीत के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक रात करीब ढाई बजे पीसीआर पर एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने बताया कि एक व्यक्ति ने शख्स पर चाकू से हमला कर दिया है. उसको इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े: अश्लील डांस रोकने गई दिल्ली पुलिस पर हमला, होटल के 2 कर्मचारी गिरफ्तार
मृतक के सीने पर चाकू से वार करने और माथे पर चोट के निशान थे. आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है. चस्मदीदों की माने तो दोनों के बीच मामूली बात पर विवाद हुआ था. क्राइम टीम और फोरेंसिक वैन ने घटनास्थल का दौरा किया और सबूत इकट्ठे किए हैं. आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. चाकू बरामद करने के प्रयास जारी हैं.