अवैध खनन (Illegal Mining) के मामले में ईडी (ED) ने झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) समेत प्रदेशभर में 17 जगहों पर छापेमारी की है. ईडी की छापेमारी के दौरान सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के करीबी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के घर से दो एके-47 (AK 47) मिलने से हड़कंप मच गया है. ईडी ने डोरंडा, अशोक नगर और हरमू समेत रांची के 11 लोकेशन पर छापेमारी की इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें: Pathankot News: पठानकोट में पति की हैवानियत, पत्नी की बेरहमी से की पिटाई, Video आया सामने
प्रेम प्रकाश के घर से मिले ये दोनों एके 47 लोहे की आलमारी में रखे मिले. माना जा रहा है कि हथियार की बरामदगी के बाद अब प्रेम प्रकाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत भी केस दर्ज किया जा सकता है. खबर है कि सीएम सोरेन विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य से पूछताछ के बाद ईडी ने नए सिरे से छापेमारी की है. वैसे तो ED की ये कार्रवाई अवैध खनन को लेकर थी. लेकिन एके 47 मिलने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है.
इसे भी पढ़ें: Bilkis Bano Case: बिल्कीस बानो मामले में फडणवीस बोले- गैंगरेप के दोषियों का सम्मान गलत
बता दें कि झारखंड के सियासी गलियारे में पीपी के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश का सियासी रसूख किसी से छिपा नहीं है. उनकी पहचान लॉबिस्ट के तौर पर भी है. नौकरशाहों (Bureaucrats) और सियासी दलों में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है.