राजस्थान की राजधानी जयपुर (jaipur) में शुक्रवार सुबह 4.09 बजे लगातार तीन भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गए. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.1 से लेकर 4.4 के बीच मापी गई. लगातार तीन झटकों के दौरान लोग सहम गए और घर से बाहर आ गए. सड़कों पर लोग एक दूसरे का हालचाल लेते नजर आये.
इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर जयपुर में तेज भूकंप की जानकारी दी और उम्मीद जताया कि लोग सुरक्षित होंगे. वहीं स्थानीय लोगों ने विस्फोटक जैसी आवाज सुनी और अपने अनुभव को साझा किया. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तीसरा भूकंप 3.1 तीव्रता का था जो सुबह 4.22 बजे आया, जिसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई में था. जबकि पहला भूकंप सुबह 4.09 बजे आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र को NIA ने किया गिरफ्तार, आतंकी संगठन ISIS से संबंध का आरोप