E-Rickshaw Blast: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई. यहां एक ई-रिक्शा में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई. जिसके बाद उसमें तीन सवारी बुरी तरह झुलस गईं. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य सवारियों को अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार को नंद नगरी (Nand Nagri) में ईएसआई डिस्पेंसरी के पास हुई. उस वक्त ई-रिक्शा में पति-पत्नी और एक अन्य 28 साल का युवक सफर कर रहे थे. उसी दौरान ई-रिक्शा से धुआं निकलना शुरू हुआ, ड्राइवर ई-रिक्शी छोड़कर भाग निकला और सवारी उसी में फंस गईं.
यहां भी क्लिक करें: Uttarakhand: मसूरी के होटल में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौजूद
हादसे में 45 साल की ओमी देवी नाम की महिला की झुलकर मौत हो गई, जबकि उसका पति 45 साल का पुष्पराज गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. एक 28 साल का युवक भी गंभीर रूप से झुलसा है.
घटना के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 285, 287 और 337 के तहत केस दर्ज किया है और आरोपी ड्राइवर रतन लाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.