झारखंड के दुमका में नाबालिग लड़की (Ankita murder case) को जिंदा जलाने के बाद, एक बार फिर गढ़वा (Garhwa) में भी ऐसी ही वारदात सामने आई है. आरोप है कि युवक को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने (Trying to burn alive) की कोशिश की गई. पीड़ित इस घटना में गंभीर रूप से झुलस गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पूरा मामला गढ़वा जिले के वंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव का है.
Mathura: बाल सुधार गृह में बर्बरता, कर्मचारियों की 'तालिबानी सजा' पर प्रोबेशन अधिकारी की सफाई
लड़ाई सुलझाने पहुंचा था पीड़ित
पीड़ित के मुताबिक वो दो लोगों के बीच का झगड़ा सुलझाने पहुंचा था, इसी बीच आरोपी ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. जिसमें पीड़ित दीपक सोनी (Deepak Soni) बुरी तरह से झुलस गया. युवक का सिर और चेहरा काफी जल गया है. दीपक सोनी के मुताबिक उसके घर के पास अस्मुद्दीन अंसारी और एक अन्य व्यक्ति के बीच झगड़ा हो रहा था. सोनी बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपी अस्मुद्दीन अंसारी ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. पीड़ित युवक और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस की गिरफ्त से फिलहाल आरोपी बाहर है.
Patna में शख्स को छुड़ाने थाना पहुंचे RJD नेता की दबंगई, डीएसपी से की बदसलूकी