Dudhsagar Waterfall Collapse: भारत के कई हिस्सों में मानसून (Monsoon) जाने के बाद भी भारी बारिश जारी है. गोवा (Goa weather) में पिछली दिनों से लगातार बारिश हो रही है. गोवा के दूधसागर वाटरफॉल (Dudhsagar Waterfall) में जलस्तर बढ़ने की वजह से बड़ा हादसा हो गया. पानी के तेज बहाव के चलते वाटरफॉल पर बना केबल का पुल (Cable Bridge) अचानक टूट गया. इस हादसे में करीब 40 लोगों की जान पर बन आई. अचानक पुल टूटने से 40 से ज्यादा टूरिस्ट पुल के किनारे पर फंस गए.
Maharashtra: लड़की को 500 मीटर तक घसीटता रहा ऑटो चालक, CCTV में कैद हुई घटना
इसी हफ्ते खोला गया था वाटरफॉल
बता दें कि गोवा-कर्नाटक सीमा (Goa-Karnataka border) पर बने दूध सागर वाटरफॉल पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स पहुंचते हैं. मानसून सीजन में भारी बारिश के चलते वाटरफॉल को बंद कर दिया गया था. मानसून जाने के बाद इसी हफ्ते पर्यटकों के लिए वाटरफॉल को खोला गया था. शुक्रवार शाम गोवा-कर्नाटक सीमा पर भारी बारिश के चलते वाटरफॉल पर बना केबल का पुल अचानक टूट गया. हालांकि दूधसागर पर तैनात रिवर लाइफसेवर (River Lifesaver) ने सभी का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.
Kashmiri Pandit Death: शोपियां में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली