Delhi News: दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Gangaram Hospital) में एक मरीज (Patient) ने अपने डॉक्टर (Doctor) पर ही चाकू से हमला (knife attack) कर दिया है. खबर है कि यह हमला एक वरिष्ठ न्यूरोसर्जन पर हुआ है. मरीज का सर गंगाराम अस्पताल में तंत्रिका रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. सतनाम सिंह छाबरा (Dr. Satnam Singh Chhabra, Head, Department of Neurology) की निगरानी में इलाज चल रहा है. मरीज मंगलवार को इलाज के लिए डॉ. छाबरा से मिला था.
यह भी पढ़ें: UP Crime: मुरादाबाद में बदमाशों ने एक घर पर की अंधाधुध फायरिंग, 3 गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक मरीज राजकुमार बिहार (Rajkumar from Bihar) का रहने वाला है, जो अचानक गुस्से में आ गया और उसने अपनी जेब से चाकू निकालकर डॉक्टर पर हमला कर दिया. मरीज अपनी जेब में ही चाकू छिपाकर लाया था. हालांकि अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों के तुरंत दखल देने से डॉक्टर को कोई गंभीर चोट नहीं आई. सर्जन के अंगूठे पर हल्की चोट आई है. मरीज को काबू में कर लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.