यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह (swati singh) का शादी के 22 साल बाद तलाक (divorce) हो गया है. दंपती पिछले करीब 10 सालों से अलग-अलग रह रहे थे लेकिन अब दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए हैं. दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह ने 18 मई 2001 को प्रेम विवाह किया था. पिछले साल फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए नई अर्जी स्वाति की तरफ से दाखिल की गई थी. अर्जी पर साल भर सुनवाई हुई और अब पारिवारिक न्यायालय ने तलाक को मंजूरी दे दी.
आपको बता दें कि स्वाति सिंह ने 2012 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था. 2022 में उन्होने दोबारा नई याचिका दायर की. कोर्ट में दयाशंकर की गैरमौजूदगी में स्वाति के साक्ष्य से सहमति जताते हुए तलाक को मंजूरी दे दी. दोनों के बीच तल्खी की खबर आम थी.