Dhirendra Shastri : अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों पटना (Patna) में कथावाचन के लिए पंहुचे है. पटना में उनका 5 दिन का कार्यक्रम है. उनके पटना आने को लेकर बिहार की राजनीति पहले से ही गरमाई हुई है.
इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि उनके कार्यक्रम में आतंकी हमले (Terrorist attacks) होने की आंशका है. जिस लेकर पटना जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इस दौरान कार्यक्रम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है , साथ ही 24 घंटे भारी पुलिसबल तैनाती के आदेश दिए गए है.
ये भी पढ़ें : Karnataka Election Results: 'हिजाब पर से हटाऊंगी प्रतिबंध', कांग्रेस की इकलौती मुस्लिम महिला विधायक बोलीं
गौरतलब है कि पटना एयरपोर्ट धीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों द्वारा फूल बरसा कर और जय श्री राम के नारों से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उनसे मिलने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि भारत में ही तो सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए उन्हें अनुमति लेने की क्यों जरूरत है.
वहीं, दूसरी तरफ धीरेंद्र शास्त्री की कार को सांसद मनोज तिवारी ड्राइव करते नजर आये. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों की भारी भीड़ नजर आई. उन्होंने अपने समर्थकों का अभिवादन किया साथ ही कहा कि बिहार उनकी आत्मा है.