Bageshwar Dham: गुरुवार यानी आज से बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) दिल्ली (Delhi) में हनुमाथ कथा (Hanuman Katha) सुनाएंगे. यह कथा 6 से 8 जुलाई तक दिल्ली के रामलीला उत्सव ग्राउंड आई पी एक्स पूर्वी दिल्ली में होनी है. ऐसे में दिल्ली पुलिस का ट्रैफिक विभाग (delhi traffic police) सतर्क है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हसनपुर टी-प्वाइंट से एनएच-24, CBSE भवन के सामने गाजीपुर नाले पर रोड नंबर 56 के कट और CBSE भवन के पास रोड नंबर 57 वाले कट पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.
बता दें यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेंगे, यहां बाबा के भक्तों की भारी भीड़ होने वाली है. जिस ग्राउंड पर कथा होनी है उसके आस-पास कुछ स्कूल हैं, इस दौरान उन्हें बंद रखने का फैसला किया गया है.