मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के भिदावद गांव में परंपरा के तहत गाय श्रद्धालुओं को रौंद रही है.
दरअसल, भक्त खुद ही नीचे लेटे हैं और गायों से खुद को रौंदवा रहे हैं. बताया गया कि दिवाली की अगली सुबह ये अनुष्ठान किया जाता है.
भक्तों का मानना है कि ऐसा करने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. परंपरा को निभाते भक्तों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर हर शख्स दंग है.
सोमवार सुबह इस परंपरा को मानने वाले लोग भिदावद गांव चौक पर एकत्रित हुए और ये परंपरा शुरू हुई.
गनीमत ये रही कि इस परंपरा में शामिल कोई भी शख्स घायल नहीं हुआ.
Karnataka News: कर्नाटक के उडुपी में 4 मर्डर से हड़कंप, मां और उसके तीन बेटों की हत्या